लखीमपुर कांड में मारे गए किसानों के परिजन पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, आशीष मिश्रा की जमानत का किया विरोध

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

उत्तर प्रदेश। लखीमपुर कांड में मारे किसानों के परिजनों ने सुप्रीम कोर्ट की ओर रुख किया है। मृतक किसानों के परिजनों ने लखीमपुर कांड के आरोपी आशीष मिश्रा को जमानत मिलने का विरोध किया है।

आशीष मिश्रा को इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने जमानत दे दी थी। अदालत के इस फैसले के बाद ही किसानों के परिजनों ने फैसले का विरोध किया था और इस आदेश को चुनौती देने की बात कही थी। बीते साल 3 अक्टूबर को लखीमपुर में तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों पर भाजपा नेताओं के काफिले की एक कार चढ़ गई थी।

इस कांड में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा का नाम सामने आया था। कई दिनों बाद आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी हुई थी और फिर उसे जेल भेजा गया था।