नई दिल्ली। देश में बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच पिछले महीने शुरू होने वाली रणजी ट्रॉफी को स्थगित कर दिया गया था। अब BCCI ने नए कार्यक्रम की घोषणा कर दी है, जिसके अंतर्गत लीग चरण 10 फरवरी से शुरू होकर 15 मार्च तक खेला जाएगा।
वहीं 30 मई से 26 जून के बीच दूसरा नॉकऑउट चरण खेला जाएगा। टूर्नामेंट में 62 दिनों में नौ स्थानों पर कुल 64 मैच खेले जाने हैं। पहले चरण 57 मैच खेले जाएंगे जबकि IPL 2022 की समाप्ति के ठीक बाद नॉकऑउट चरण शुरू होगा, जिसमें सात मैच खेले जाएंगे।
अहमदाबाद, कोलकाता, राजकोट, दिल्ली, गुवाहाटी, कटक, त्रिवेंद्रम, चेन्नई और हरियाणा के हिस्से में रणजी ट्रॉफी की मेजबानी गई है। प्रत्येक एलीट ग्रुप में चार-चार टीमों को रखा गया है जबकि इकलौते प्लेट ग्रुप में छह टीमें शामिल है।
एलीट ग्रुप्स की शीर्ष सात टीमें टूर्नामेंट में क्वार्टर फाइनल के लिए स्वतः ही क्वालीफाई कर लेंगी। इसके अलावा, एलीट ग्रुप की सबसे कम रैंकिंग वाली क्वालिफाइड टीम प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में प्लेट ग्रुप की शीर्ष रैंकिंग वाली टीम से भिड़ेगी।
बता दें प्लेट ग्रुप के सभी लीग मैच में कोलकाता में खेले जाएंगे। बता दें, रणजी ट्रॉफी इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई है, जिन्होंने 41 बार खिताब जीता है। सौराष्ट्र टूर्नामेंट में गत चैंपियन के रूप में प्रवेश करेगा। उन्होंने 2019-20 के फाइनल में बंगाल को हराकर 69 वर्षों में अपना पहला खिताब जीता था।