मुंबई। राखी सावंत और उनके पति रितेश सिंह हाल ही में ‘बिग बॉस 15’ में दिखे थे। शो में दोनों के बीच काफी नोकझोंक देखने को मिली थी। अब वैलेंटाइन डे से ठीक एक दिन पहले राखी ने सोशल मीडिया पर पति रितेश से अलग होने का एलान कर दिया।
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘प्यारे दोस्तों और शुभचिंतकों को बस इतना कहना था कि रितेश और मैंने अलग होने का फैसला कर लिया है। ‘बिग बॉस’ शो के बाद बहुत कुछ हुआ है और मैं कुछ ऐसी चीजों से अनजान थी, जो मेरे कंट्रोल से बाहर थीं।’ राखी ने ये भी बताया कि उन्होंने मतभेदों को दूर करने की कोशिश की थी। इसके बाद उन्हें लगा कि अच्छा यह होगा कि वे दोनों सौहार्दपूर्ण तरीके से आगे बढ़ें और अपनी जिंदगी की राहें अलग कर लें।
आपको बता दें, राखी ने NRI रितेश से 2019 में शादी की थी, लेकिन काफी समय तक उनके पति की कोई तस्वीर सामने नहीं आई थी। अब दोनों के इस तरह अचानक अलग होने के फैसले से उनके फैंस हैरान हो गए हैं।


