उत्तर प्रदेश। शुक्रवार को संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक हुई। इस बैठक के बाद किसान नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि विधानसभा चुनावों में किसान विरोधी बीजेपी को सजा देना होगा। भारतीय किसान यूनियन (BKU) नेता राकेश टिकैत बीजेपी सरकार पर लगातार हमलावर हैं, उन्होंने क्रवार को लोगों से बीजेपी को वोट नहीं करने की अपील की है।
राकेश टिकैत ने कहा, ”बजट से बहुत उम्मीद थी, लेकिन नुकसान हुआ है। उत्तर प्रदेश में हमारा सभी से ये सवाल रहेगा, जो भी वोट मांगने आएंगे उनसे पूछेंगे कि उन्होंने किसानों के लिए क्या किया?” इस बीच टिकैत ने ट्विटर पर एक बयान भी जारी किया है।
इसका शीर्षक है, ‘इस चुनाव में किसान विरोधी बीजेपी को सजा दें।’ वहीं, किसान नेता राकेश टिकैट ने सोशल साइट कू पर लिखा कि किसान हितों की रक्षा हेतु सदैव आंदोलन का निर्माण होता रहेगा।