डीएवी स्कूल में अतिरिक्त फीस लिए जाने से अभिभावक परेशान, आंदोलन की तैयारी

झारखंड शिक्षा
Spread the love

प्रशांत अंबष्‍ठ

गोमिया (बोकारो)। डीएवी पब्लिक स्कूल स्वांग में ट्यूशन फीस के आलावा अन्‍य मद में भी राशि ली जा रही है। इसके कारण अभिभावक परेशान हैं। उनका कहना है कि कोरोना महामारी के कारण आमदनी में गिरावट आई है। स्कूल में अतिरिक्त राशि लेने से बच्चों को पढ़ाना मुश्किल होता जा रहा है।

अभिभावकों की शिकायत पर 4 फरवरी को माले और कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में अभिभावकों की एक बैठक गोमिया प्रखंड के स्वांग वन बी में हुई। बैठक में कहा गया कि झारखंड सरकार ने निर्देश दिया था कि मौजूदा संकट काल में सिर्फ ट्यूशन फीस लिया जाए। हालांकि निजी विद्यालय मनमाने तरीके से फीस ले रहे हैं। निर्णय लिया गया कि अतिरिक्त फीस की समस्या को लेकर डीएवी स्कूल स्वांग के प्राचार्य और स्कूल से संबंधित अधिकारियों को मांग पत्र सौंपा जाएगा। इस विकट परिस्थिति में ट्यूशन फीस के आलावा अन्य तरह की फीस नहीं लेने की मांग की जाएगी।

मौके पर यह बात भी सामने आई कि इस संक्रमण के दौर में फीस नहीं जमा कर पाने के कारण कई अभिभावक अपने बच्चों का नाम इस स्कूल से कटाकर अन्यत्र लिखा लिए हैं, ताकि उसकी पढ़ाई बाधित नहीं हो। बहुतों अभिभावक के बच्‍चे यहीं पढ़ रहे हैं, पर वे फीस भर पाने में खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं।

माले और कांग्रेस ने डीएवी प्रबंधन से कहा कि ट्यूशन फीस के आलावा अन्य फीस बच्चों से नहीं ली जाए। उन्हें स्कूली शिक्षा पूरा करने दिया जाए, अन्यथा आंदोलन कि‍या जाएगा। बैठक में माले नेता सुरेंद्र यादव, कांग्रेस के अभय सिन्हा के आलावा मुकेश यादव, मंटू यादव, देवरंजन प्रसाद, महावीर साव, संदीप, सोनू, मैरी, सन्नवर आलम, बीटू प्रजापति सहित अन्य लोग मौजूद थे।