असदुद्दीन ओवैसी को अब भी खतरा, Z सिक्योरिटी को स्वीकार करें: गृह मंत्री अमित शाह

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को ऑल इंडिया मजलिए-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी से केंद्र सरकार की ओर से ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा कवर के लिए की गई पेशकश को स्वीकार करने का आग्रह किया है।

दरअसल, पिछले सप्ताह उनकी कार पर उस वक्त गोलियां चलाई गई थीं, जब वे उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से होने जा रहे चुनाव के लिए प्रचार करने के बाद दिल्ली लौट रहे थे। केंद्रीय मंत्री ने संसद को बताया, “ओवैसी की सुरक्षा को खतरा है… सरकार ने ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा (बुलेट-प्रूफ के साथ) कार प्रदान करने का फैसला किया है, लेकिन ओवैसी ने इनकार कर दिया है।

मैं सदन के सदस्यों के माध्यम से अनुरोध करता हूं कि वह इस सुरक्षा कवर को स्वीकार कर लें।” गृह मंत्री ने कहा, “दो अज्ञात लोगों ने काफिले पर गोलियां चलाईं। ओवैसी सुरक्षित बाहर निकल आए, लेकिन उनके वाहन के निचले हिस्सों पर तीन गोलियों के निशान थे। इस घटना को तीन गवाहों ने देखा और एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।”