मुंबई। अब मुंबई में एक ही कार्ड पर ट्रेन और मेट्रो से सफर किया जा सकेगा। बेस्ट बस सर्विस फरवरी महीने के आखिर में यात्रा को आसान बनाने के लिए नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड की सुविधा उपलब्ध करवाएगी। इससे यात्रियों का वक्त बचाने और टिकट-पास जारी करते वक्त कैश लेनदेन से बचने के लिए बेस्ट यह सुविधा देगा।
बता दें कि बेस्ट ने अक्टूबर 2020 में ऑल इन वन कार्ड का परीक्षण शुरू किया था। इसे फाइनल करने के बाद तुरंत यात्रियों को उपलब्ध करवाया जाएगा। इस कार्ड को रिचार्ज किया जा सकेगा। बेस्ट के कार्ड का इस्तेमाल अब देश भर में बस, मेट्रो और अन्य परिवहन सेवाओं में भी किया जा सकेगा, जहाँ पर ऑल इन वन कार्ड की सुविधा मौजूद होगी।