चंदवा में ओवरब्रिज निर्माण में अधिग्रहण होने वाली भूमि के लिए रैयतों को नोटिस

झारखंड
Spread the love

चंदवा (लातेहार)। चंदवा में फ्लाई ओवर का निर्माण होना है। इसके लिए अधिग्रहण होने वाली भूमि के मुआवजा के लिए अलौदिया ग्राम के रैयतों को अंचल कर्मियों ने नोटिस दिया। चंदवा के एनएच 22 पर स्थित टोरी रेलवे क्रासिंग में ओवरब्रिज निर्माण होना है।

प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रभारी अंचलाधिकारी अजय कुमार के निर्देश पर अंचल कर्मी मो तहमीद और अंचल के सत्येंद्र कुमार व अन्य कर्मी हरैया पहुंचे। जमीन के रैयतों को नोटिस दिया।

गौरतलब हो कि टोरी चंदवा में ओवरब्रिज का निर्माण नहीं होने से रेलवे क्रॉसिंग पर जाम लगता है। इससे प्रत्येक दिन लाखों लोगों की जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।

रेलवे क्रॉसिंग के जाम में फंसकर अब तक गंभीर रूप से बीमार सैकड़ों मरीजों की मौत हो चुकी है। क्रांसिंग पर फंस जाने से मरीज समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पा रहे हैं।