सबसे बड़े बैंक धोखाधड़ी मामले में एबीजी शिपयार्ड के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज

देश
Spread the love

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने SBI के नेतृत्व वाले बैंकों के समूह के साथ 22,842 करोड़ रुपये से अधिक की कथित धोखाधड़ी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर लिया है। ED ने यह केस एबीजी शिपयार्ड लिमिटेड, उसके पूर्व प्रमोटरों और अन्य के खिलाफ दर्ज किया है।

प्रवर्तन निदेशालय ने सीबीआई द्वारा देश के सबसे बड़े बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद यह कदम उठाया है। मनी लॉन्ड्रिंग की बात सही पाए जाने पर ईडी आरोपियों की संपत्ति अटैच करने की प्रक्रिया शुरू कर सकती है।