मुझसे शादी करो वरना…सिरफिरे प्रेमी ने युवती की गला रेत की हत्या, फिर…

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

उत्तर प्रदेश। एकतरफा प्यार में लोग इस कदर पागल हो जाते हैं कि जान लेने-देने पर उतारू हो जाते हैं। उत्तर प्रदेश के बागपत में एकरफा प्यार का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक सिरफिरे आशिक ने सरेआम युवती की गला रेतकर हत्या कर दी और मर्डर करने के बाद वह थाने पहुंच खुद को सरेंडर कर दिया।

बताया जा रहा है कि आरोपी मृतक लड़की से शादी करना चाहता था। दरअसल, मामला बागपत के झंकार इलाके की है, जहां गुरुवार को एक तरफा प्यार में पागल आशिक ने बीए की छात्रा की गर्दन रेतकर हत्या कर दी। दीपा नाम की लड़की जब बाजार से सामान खरीद कर वापस लौट रही थी, तभी रिंकू नामक युवक ने उस पर चाकू से हमला कर दिया और फिर गला रेतकर हत्या कर दी।

इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक कोतवाली पहुंच गया और उसने हत्या में इस्तेमाल चाकू को पुलिस को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी भी झंकार गली का ही रहने वाला है। वह मृतक लड़की से शादी करना चाहता था और इसके लिए उसने लड़की के पिता को धमकी भी दी थी।

पुलिस की मानें तो आरोपी ने लड़की पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर बुरी तरह घायल कर दिया, जिसके बाद आनन-फानन में उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।