मणिपुर विधानसभा चुनाव: 38 सीटों के लिए मतदान जारी, जानें कितने उम्मीदवार हैं मैदान में

देश
Spread the love

मणिपुर। मणिपुर विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं। यहां दो चरणों में चुनाव होना है। पहले चरण के तहत वोटिंग हो रही है। मणिपुर में 38 सीटों के लिए वोटिंग जारी है, जिसके लिए 12 लाख से ज्‍यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।

राज्‍य में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू है। शाम 4 बजे तक मतदान होगा। मणिपुर में कुल 60 सीटें हैं. मतगणना 10 मार्च को होगी। मणिपुर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 173 उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में हैं, इनमें से 15 महिलाएं हैं। जिन 38 सीटों पर मतदान हो रहा है वे मणिपुर के 5 जिलों में स्थित हैं।

इनमें इंफाल पूर्व, इंफाल पश्चिम, विष्‍णुपुर, कांगपोकपी और चुराचांदपुर शामिल है। यहां भाजपा 38 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, वहीं कांग्रेस के 35 और जेडीयू ने 28 सीटों पर उम्‍मीदवार उतारे हैं।