गुरुग्राम में बड़ा हादसा : हाई राइज बिल्डिंग की छत गिरने से 1 की मौत, कई दबे

देश
Spread the love

हरियाणा। हादसा हरियाणा के गुरुग्राम के द्वारका एक्सप्रेसवे स्थित निर्माणधीन सोसाइटी में हुआ है। यहां सोसायटी के एक अपार्टमेंट की छठवीं मंजिल में निर्माण के दौरान लेंटर गिर गया। इस हादसे में एक की मौत हो गई है जबकि कई लोगों के दबे होने की आशंका है।

किन्टेल्स पाराडिसो हाउसिंग कॉम्पलेक्स के एक अपार्टमेंट की छत गिरने से उसके नीचे के पांच-छह मंजिल और गिर गए हैं। इमारत में 5 से 6 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। जिला प्रशासन राहत कार्य में जुटा है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट कर कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रहा हूं और सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं।