
रांची। फिरायालाल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में स्थित मां सरस्वती के मंदिर में बसंत पंचमी पर मां शारदे की पूजा की गई। कोरोना की गाइड लाइन के अनुसार एक तिहाई शिक्षक, कर्मचारियों को ही आमंत्रित किया गया था। विद्यार्थियों को घर पर रहने का निर्देश दिया गया था।
शिक्षा निदेशिका श्रीमती सुषमा मुंजाल, चेयरमैन विपुल मुंजाल, प्राचार्य नीरज कुमार सिन्हा, सीनियर सेक्शन इंचार्ज श्रीमती हनीत, जूनियर सेक्शन इंचार्ज श्रीमती प्रेरणा एवं शिक्षकों ने मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की।
विद्यालय के विद्यार्थियों ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जो आनलाइन हुआ। संगीत शिक्षिका श्रीमती कृष्णा सैमसन के निर्देश में बच्चों ने मां सरस्वती की आराधना में भक्ति गीत और नृत्य की प्रस्तुति कर समां बांध दिया।
सोमवार 7 फरवरी, 2022 से विद्यालय परिसर में कक्षा नवमी से बारहवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन आरंभ किया जाने वाला है। इन सभी बच्चों एवं अन्य सभी विद्यार्थियों के लिए मां सरस्वती से विशेष प्रार्थना करते हुए उनके स्वास्थ्य एवं निर्बाध ज्ञानार्जन की याचना की गई।
इस कार्यक्रम को आयोजित करने में विजय राज वर्मा के साथ बबन एवं अमरेंद्र कुमार द्विवेदी की महती भूमिका रही।