रांची। सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रूपाली गुप्ता ने रामकृष्ण मिशन टीबी सेंटोरियम, तुपुदाना के ओपीडी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन-कलर डॉपलर सिस्टम का शुभारंभ किया। सीएमपीडीआई के सीएसआर निधि से इस अस्पताल को कोडेड फेज इंवर्जन हारमोनिक इमेजिंग, क्रॉस एक्स बीम, स्पेक्ल रिडक्शन इमेजिंग युक्त अल्ट्रासाउंड मशीन-कलर डॉपलर सिस्टम उपलब्ध करायी गयी।
इस अवसर पर मनोज कुमार ने कहा कि इस मशीन से आसपास के ग्रामीण व निवासियों और गरीब एवं जरूरतमंद को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होगी। ज्ञात हो 21 दिसंबर, 2021 को सीएमपीडीआई और रामकृष्ण मिशन टीबी सेंटोरियम के बीच एक समझौता हुआ था। इसमें परियोजनाओं को सीएसआर के तहत सीएमपीडीआई द्वारा 10.50 लाख रुपये की राशि देने के लिए हस्ताक्षर किया गया था।

इस अवसर पर रामकृष्ण मिशन टीबी सेंटोरियम के सचिव स्वामी संत्संगानंद सहित सीएमपीडीआई के महाप्रबंधक (एचआरडी/सीएसआर) मनोज सहाय, मुख्य प्रबंधक (कार्मिक/सीएसआर) श्रीमती सुमन रस्तोगी, सहायक प्रबंधक (सीएसआर) श्रीमती सफीना एवं जसबीर सिंह उपस्थित थे।