लातेहार : सोशल आडिट में दो करोड़ रुपए का मनरेगा घोटाला उजागर

झारखंड
Spread the love

लातेहार। लातेहार जिला अंतर्गत सदर प्रखंड में मनरेगा घोटाला सामने आया है। सदर प्रखंड की पांडेयपुरा पंचायत में दो करोड 20 लाख 11 हजार 625 रुपए का मनरेगा घोटाला किया गया है, जिसका खुलासा सोमवार को हुए पांडेयपुरा पंचायत सचिवालय में सोशल ऑडिट के दौरान हुआ।

पांडेयपुरा पंचायत में वित्तीय वर्ष 2020-21 में विभिन्न योजनाओं के लिए कुल 824 योजना ली गई थी। इसमें सरकारी आंकड़ों के अनुसार 629 योजनाओं को पूर्ण दिखाया गया है। सोशल ऑडिट में मात्र 43 योजनाओं का ही अभिलेख उपलब्ध कराया गया है। जिला से उस वित्तीय वर्ष में संबंधित पंचायत को दो करोड़ 30 लाख 70 हजार रुपए उपलब्ध कराया गया था। इसमें एक करोड 59 लाख 91 हजार 808 रुपए अकुशल मजदूर, 50 लाख 6 हजार 666 रुपए कुशल मजदूर तथा 55 लाख 72 हजार 299 रुपए सामग्री मद में उपलब्ध कराए गए थे।

सोशल ऑडिट में जिन 43 योजनाओं का अभिलेख दिया गया है। उन योजनाओं में कुल सात लाख 68 हजार 164 रुपए खर्च होने की बात सामने आयी है। इसके अलावा उस वित्तीय वर्ष में पंचायत में 771 मनरेगा की योजना ली गई थी, जबकि 53 प्रधानमंत्री आवास शामिल है। प्रधानमंत्री आवास योजना में अधिकतम 15 हजार रुपए ही खर्च करने का प्रावधान है। यह प्रावधान पीएम आवास पूरा होने के बाद किया जाता है।

सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब 43 योजनाओं का ही प्रखंड कार्यालय में अभिलेख है, तो 629 योजनाएं पूर्ण होने का दावा हास्यास्पद और जांच का विषय है। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी मेघनाथ उरांव ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। देखना पड़ेगा कि किस मद में कितनी राशि का भुगतान किया गया है। सोशल ऑडिट में जूरी सदस्यों का क्या निर्णय होता है। इसका अध्ययन करने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।