रांची। दुखद खबर यह है कि छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में झारखंड के लाल शहीद हो गये। मुठभेड़ में सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट एसबी तिर्की नक्सलियों की गोली से गंभीर रूप से जख्मी हो गये। जिसके तुरंत बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। वहीं एक जवान के घायल होने की भी खबर है।
यह मुठभेड़ छत्तीसगढ़ के बीजापुर के उसूर ब्लॉक के तिम्मापुर से लगे पुतकेल के जंगलों में हुई। मुठभेड़ सीआरपीएफ 168 बटालियन और नक्सलियों के बीच हुई। बस्तर आईजी पी सुंदराज ने बताया कि बसागुड़ा थाना क्षेत्र के पुतकेल के जंगल में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सीआरपीएफ 168bn के असिस्टेंट कमांडेंट शहीद हो गये। एक जवान भी जख्मी हुआ है।
बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ टीम सर्च ऑपरेशन पर निकली थी। इसी दौरान नक्सलियों ने हमला कर दिया। इसमें असिस्टेंट कमांडेंट शहीद हो गये, जबकि एक अन्य जवान घायल है। दोनों ओर से जमकर गोलीबारी हुई।
बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने दावा किया है कि मुठभेड़ में नक्सलियों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। मौके पर मिले ताजा खून के धब्बे इसके गवाह हैं। उन्होंने कहा कि इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन जारी है।