झारखंडः पलामू में हाइटेंशन तार की चपेट में आकर तीन ग्रामीणों की मौके पर ही मौत, ऐसे घटी घटना

झारखंड
Spread the love

पलामू। बड़ी और दुखद खबर झारखंड के पलामू जिले से आ रही है। यहां उंटारी रोड थाना क्षेत्र के लहर बंजारी गांव में 11 हजार वोल्ट का हाइटेंशन तार गिर जाने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि कई लोग इस घटना में बाल-बाल बच गये।

घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मची हुई है। मृतकों की पहचान लहर बंजारी गांव के नवाडीह टोला निवासी 55 वर्षीय सुरेश चौधरी, 42 वर्षीय बुटन चौधरी, 24 वर्षीय कुश्वर चौधरी के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार की दोपहर लहर बंजारी गांव में कुछ लोग एक सार्वजनिक चबूतरे पर बैठे हुए थे। इसी बीच हवा चलने से 11 हजार वोल्ट का हाइटेंशन तार टूट कर गिरा, जिसकी चपेट में आने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि कई लोग बाल-बाल बच गये।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। तार गिरने के बाद तत्काल इसकी सूचना मोहम्मदगंज विद्युत सब स्टेशन को दी गयी, लेकिन जबतक बिजली काटी जाती, तबतक तीन लोगों की मौत हो गयी थी।