मुंबई। बॉलीवुड सेंसेशन ईशा गुप्ता इस साल लोगों के जेहन में है। कैलेंडर से लेकर फिल्म घोषणाओं की खबरें तक में अभिनेत्री ने सभी का ध्यान खींचा है। अब वह स्टार राफेल नडाल और क्रिस्टियानो रोनाल्डो की लीग में शामिल हो गयी है।
राफेल नडाल, क्रिस्टियानो रोनाल्डो और मैनुअल कैम्पोस के स्वामित्व वाले एक स्पेनिश रेस्तरां की ईशा गुप्ता ब्रांड पार्टनर बन गई है। स्टार ने बहरीन में अपनी ओपनिंग की एक झलक सोशल मीडिया पर भी साझा की।
इस बारे में ईशा गुप्ता ने कहा, ‘इस शानदार स्पेनिश रेस्तरां का हिस्सा बनकर बहुत अच्छा लग रहा है। मैं इस नई यात्रा को लेकर उत्साहित हूं।‘
इस बीच ईशा गुप्ता की समीर कार्णिक निर्देशित संजय दत्त और सुनील शेट्टी के साथ अगली फिल्म में शामिल होने की चर्चा सोशल मीडिया पर चल रही हैं। एक्ट्रेस अगले सीजन में आश्रम और इनविजिबल वुमन पर भी काम कर रही हैं।