भारत 5वीं बार बना U-19 वर्ल्ड कप चैंपियन, इंग्‍लैंड को 4 विकेट से हराया

खेल
Spread the love

वेस्‍ट इंडिज। भारत की U-19 क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया। टीम 5वीं बार वर्ल्‍ड चैंपियन बनीं। टीम ने इंग्‍लैंड को हराकर U-19 वर्ल्ड कप 2022 पर कब्जा जमाया। सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में पहले गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 44.5 ओवर में 189 रन पर समेट दिया। जवाबी पारी खलते हुए 47.4 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य को पा लिया।

भारतीय टीम के लिए दिनेश बाना ने एमएस धोनी स्‍टाइल में शानदार छक्का जड़कर भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाया। बाना ने मुकाबले में 5 गेंदों पर 2 छक्के लगाए। नाबाद 13 रनों का योगदान दि‍या और भारत को 4 साल बाद फिर से अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब दिला दिया। 

भारत के सामने जीत के लिए इंग्‍लैंड ने 190 रनों का टारगेट था। टीम दूसरी बॉल पर ही पहला विकेट खो दी। इसके बाद हरनूर सिंह और शेख रशीद ने साझेदारी की। फिर ने टीम ने 95 और 97 के स्कोर पर लगातार दो विकेट ​गंवा दिए। इसके बाद निशांत सिंधू, राज बावा और फिर दिनेश बाना के शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने सबसे ज्यादा बार यह खिताब अपने नाम कर लिया।

भारत ने रिकॉर्ड पांचवीं बार U-19 वर्ल्ड कप जीत लिया। टीम इंडिया ने इससे पहले 2000, 2008, 2012 और 2018 में U-19 वर्ल्ड कप जीता था। भारत ने अब तक खेले 14 आईसीसी U-19 वर्ल्ड कप में से 8 बार फाइनल खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। फिर फाइनल मैच जीतकर भारत ने इतिहास रचा।

भारत के अलावा दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है, जिसने तीन खिताब जीते हैं। दो बार पाकिस्तान की टीम को आईसीसी U-19 वर्ल्ड कप जीतने का मौका मिला है। इन टीमों के अलावा, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश ने एक-एक बार ये ट्रॉफी जीती है।