
नई दिल्ली। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 44 रनों से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। भारत ने पहले खेलते हुए सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक (64) की बदौलत 237/9 का स्कोर खड़ा किया था।
जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 193 पर ऑल आउट हो गई। भारत की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने सर्वाधिक 4 (4/12) विकेट लिये। पहले खेलते हुए भारत ने 43 के स्कोर तक रोहित (5), ऋषभ (18) और विराट (18) के विकेट खो दिए थे। मध्यक्रम में सूर्यकुमार ने अर्धशतक लगाया और केएल राहुल ने 49 रनों की पारी खेलकर अच्छा साथ निभाया।
वहीं, निचले क्रम में दीपक हूडा ने 29 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट खोती रही। शमरह ब्रूक्स (44) और अकील हुसैन (34) ने संघर्ष किया, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।