चीनी कंपनी ख्वावे के दिल्ली, गुरुग्राम और बंगलूरु के दफ्तरों पर आयकर विभाग का छापा

देश
Spread the love

नई दिल्ली। आयकर विभाग ने कर चोरी के एक मामले में चीनी कंपनी ख्वावे के दिल्ली, गुरुग्राम और बंगलूरु के दफ्तरों पर एक साथ छापे मारने से हड़कंप मच गया है। इस सिलसिले में आयकर विभाग की टीमें मंगलवार से ही कंपनी के दिल्ली, गुरुग्राम, और बंगलूरु के दफ्तरों को खंगाल रही हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, आयकर विभाग के अधिकारी वित्तीय दस्तावेज़ों, लेखा-बही और ख्वावे के भारतीय व्यवसायों और विदेशी लेनदेन को देख रहे हैं। आयकर विभाग ने पिछले साल श्याओमी और ओप्पो के ऑफिसों पर छापे मारकर 6,500 करोड़ रुपये से अधिक की काली कमाई पकड़े जाने का दावा किया था।

इसी बीच चीनी कंपनी ख्वावे ने छापेमारी पर कहा है कि हम इस बारे में अधिक जानकारी के लिए संबंधित सरकारी विभागों से संपर्क कर सही प्रक्रिया का पालन करेंगे।