मुंबई। विवेक रंजन अग्निहोत्री निर्देशित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को बॉक्स ऑफिस पर बेहद अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। फ़िल्म को पहले लिमिटेड स्क्रीन्स में ही रिलीज किया गया था। लेकिन, अब इसे 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा।
बता दें, बीते शुक्रवार को यानी 11 मार्च को फिल्म को 650 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। जनाकारी के मुताबिक, फिल्म के शोज को बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक कमाई की जा सके। खबरों की मानें तो कुछ लोकेशंस पर फिल्म के शोज सुबह 6.30 बजे से शुरू हो रहे हैं। इसके अलावा फ़िल्म को मध्य प्रदेश, गुजरात और हरियाणा में फ़िल्म को टैक्स फ्री भी किया जा चुका है।
हालांकि, फिल्म को ‘राधे श्याम’ से कड़ी प्रतिस्पर्धा मिल रही है। ‘राधे श्याम’ भी 11 मार्च को रिलीज हुई है और इसने दो दिनों में ही 100 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री कर ली है।