मुंगेर। मुंगेर के तारापुर थाना क्षेत्र स्थित राजगुरु आर एस कॉलेज में शिक्षक पति ने अपनी शिक्षिका पत्नी की पीट-पीट कर हत्या कर दी। हत्या के बाद शिक्षक संतोष कुमार ने अपने पुत्र सर्वेश को फोन कर घटना की जानकारी दी।
तारापुर पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। शिक्षक ने अपने बेटे को बताया कि उसकी मां ने स्कूल के कागजात को उलट-पुलट कर दिया। पूछने पर किसी प्रकार का जवाब नहीं देने पर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। शिक्षिका जुगनू कुमारी मृत नीचे गिरी पड़ी थी और शरीर पर जख्म के निशान थे।
बेटे ने जब पिता से पूछा, तो बताया कि उन्होंने गला दबाकर उसकी मां को मार दिया है। बेटे ने इसकी सूचना तारापुर पुलिस को दी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया है।
घटना की खबर फैलते ही क्षेत्र के शिक्षक व आसपास के ग्रामीणों की भीड़ शव को देखने उमड़ पड़ी। इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि पुत्र के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है।