- मेहनत रंग लाई आंदोलन हुआ समाप्त : संजीव विजयवर्गीय
रांची। झारखंड की राजधानी रांची के मोरहाबादी में पिछले सप्ताह गैंगवार हुआ। इसके बाद धारा 144 लगा हुआ है। यह गैंगवार पूर्व सीएम शिबू सोरेन के घर के पास हुआ था। फिर रांची नगर निगम की ने वहां के दुकानदारों से कहा कि वे अपनी दुकान हटा लें। इसके बाद वहां के दुकानदार लगातार प्रदर्शन कर रहे थे। सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास भी वहां गये थे। रांची के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि दुकानदारों का प्रदर्शन रंग लाया।
पिछले कई दिनों से मोराबादी के दुकानदार रोजगार के लिए आंदोलन कर रहे थे। उनको हटाने का आदेश आ गया था। लगातार प्रयास के बाद 1 फरवरी को नगर आयुक्त के साथ वहां के प्रतिनिधिमंडल की बैठक हुई। फैसला हुआ कि एक सप्ताह के अंदर मोरहाबादी क्षेत्र में ही लोगों को पुनः बसा दिया जाएगा। जगह देने के बाद ही उन्हें हटाया जाएगा।

डिप्टी मेयर ने ने कहा गरीब दुकानदारों को उजाड़ने से आपराधिक समस्याओं का समाधान नहीं हो सकता। जब तक अपराधियों के मन-मस्तिष्क में पुलिस का खौफ नहीं होगा, तब तक आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाना संभव नहीं होगा।