अवैध रूप से संचालित चलंत चिमनी को खनन टास्क फोर्स ने किया ध्वस्त

झारखंड
Spread the love

पलामू। खनन टास्‍क फोर्स ने पलामू के उंटारी रोड में अवैध रूप से संचालित चलंत चिमनी को ध्वस्त किया। उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश पर खनन टास्क फोर्स की कार्रवाई लगातार जारी है। इस क्रम में गुरुवार को यह कार्रवाई की गई।

अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार शाह एवं खनन पदाधिकारी आनंद ने संयुक्त रूप उटारी रोड के चार गांवों का दौरा किया। वहां संचालित अवैध चिमनी ईंट भट्ठा को ध्वस्त किया गया। उंटारी रोड थाना क्षेत्र के पांडेपुरा, मलवरिया, मलवरिया व उंटारी रोड में छापेमारी कर कार्रवाई की गयी।

जिला खनन पदाधिकारी आनंद ने बताया कि अवैध रूप से चिमनी ईंट भट्ठा का संचालन कर रहे पांडेपुरा के अभिषेक सिंह, मलवरिया के गुड्डू पांडेय, कुटमु के अरुण तिर्की व उंटारी रोड के सोनू सिंह के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

आनंद ने कहा कि जिले में खनिजों का अवैध रूप से खनन, परिवहन एवं भंडारण करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है।