नई दिल्ली। रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच युद्ध शुरू होने के बाद वहां फंसे भारतीय लोगों व छात्रों से संबंधित जानकारियों और मदद के लिए भारत सरकार ने हेल्प लाइन नंबर जारी किए हैं.
यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास ने अपने ताजा परामर्श में वहां रहने वाले भारतीयों से कहा है कि यूक्रेन में मार्शल लॉ लगे होने के चलते मौजूदा समय में आवागमन मुश्किल है. ऐसे में सायरन और बम की चेतावनी सुनने के बाद वहां मौजूद लोगों को जल्द से जल्द बम से बचाव वाले नजदीकी आश्रय में पहुंचने की सलाह दी जाती है.
भारतीय विदेश मंत्रालय ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं. एक जानकारी के मुताबिक एडवाइजरी में लोगों को हमेशा ही अपने पास पासपोर्ट रखने के लिए कहा गया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि यूक्रेन के मौजूदा हालात को देखते हुए सूचना और सहायता उपलब्ध कराने के लिए मंत्रालय की तरफ से एक कंट्रोल रूम बनाया गया है.
मंत्रालय ने जानकारी दे देते हुए कहा कि 1800118797, +91-11-23012113, +91-11-23914104 और +91-11-23017905 इन नंबरों में काल कर सकते हैं. रूसी हमले के बाद सैन्य संकट गहराते ही यूक्रेन ने अपना एयर स्पेस बंद कर दिया जिससे वहां फंसे भारतीयों को लाने के लिए भारत से यूक्रेन के लिए रवाना हुआ एयर इंडिया का विमान वापस लौट आया.