Google ने किया बड़ा एलान, बदल जाएगा Gmail, देखिए इसकी झलक

दुनिया
Spread the love

नई दिल्ली। Google कंपनी अब Gmail के लिए नया डिजाइन लेकर आ रही है। रीडिजाइन Gmail कंपनी के गूगल वर्कस्पेस के नए प्लान का हिस्सा है। नए डिजाइन के बाद जीमेल यूजर्स को गूगल चैट, मीट और स्पेस एक ही जगह पर मिलेंगे। नए जीमेल में यूजर्स को एक इंटीग्रेटेड व्यू मिलेगा। रिडिजाइन जीमेल सभी यूजर्स को साल 2022 की दूसरी तिमाही यानी जुलाई से पहले देखने को मिल सकता है।

गूगल वर्कस्पेस यूजर्स 8 फरवरी से नए डिजाइन को टेस्ट कर सकेंगे। नए लेआउट में यूजर्स को चार बटन मिलेंगे, जिसकी मदद से वह मेल, चैट, स्पेस और मीट में आसानी से स्विच कर सकेंगे। अभी यूजर्स को जीमेल, चैट और मीट के लिए एक कंबाइंड लेआउट मिलता है। नए अपडेट के बाद यूजर्स एक वक्त पर सिर्फ एक बटन का ही इनलार्ज व्यू देख सकेंगे। इसके साथ ही नए इंटरफेस में यूजर्स को नोटिफिकेशन बबल भी मिलेंगे, जो उन्हें दूसरे टैब्स की भी जानकारी देंगे।

गूगल की मानें तो जिन यूजर्स ने नए लेआउट के लिए अपडेट कर लिया है, उन्हें नए ऑप्शन जल्द नजर आने लगेंगे। वर्कस्पेस में होने वाले बदलाव का ऐलान पिछले साल सितंबर में किया गया था। इनमें से एक फीचर की मदद से यूजर्स बिना गूगल मीट के भी दूसरे Gmail यूजर्स ने वन-टू-वन कॉल्स कर सकते हैं।