निपटा लें जरूरी काम, मार्च में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक

झारखंड
Spread the love

रांची। अगर कोई जरूरी काम है तो उसे जरूर निपटा लें। मार्च में कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। इन छुट्टियों में दूसरे व चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं।

मार्च महीने में महाशिवरात्रि, होलिका दहन, होली जैसे अवसर हैं, जिन पर बैंकों में छुट्टियां रहेंगी। मार्च का महीना 31 दिन का होता है। इसमें 12 दिन छुट्टी रहेगी। छुट्टियों की लिस्ट को देखते हुए ही बैंक जाने का प्लान करें। जरूरी काम हो तो कार्यालय दिवस के दिन काम निपटा लें।

एक मार्च महाशिवरात्रि को अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।

तीन मार्च को लोसर के मौके पर गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे। वहीं चार मार्च को चापचर कुट के अवसर पर आइजोल में बैंक बंद रहेंगे। छह मार्च को रविवार, 12 मार्च को माह का दूसरा शनिवार, 13 मार्च को रविवार, 17 मार्च को होलिका दहन के दिन देहरादून, कानपुर, लखनऊ और रांची में बैंक बंद रहेंगे।

18 मार्च को होली के मौके पर बैंक बंद रहेंगे। 20 और 27 मार्च को रविवार के अलावा 26 मार्च को चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे। वहीं 31 मार्च को लेखा-जोखा के लिए भी बैंक के काम प्रभावित होंगे।