बिहार में चलती ट्रेन के आगे दोस्त को धकेला, कटकर हुई दर्दनाक मौत

देश बिहार
Spread the love

सहरसा। घटना बिहार के सहरसा जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र के खजूरी गांव के समीप की है। बीती दोपहर एक युवक को दोस्त ने चलती ट्रेन के आगे धकेल कर उसकी जान ले ली। मृतक सुहथ पंचायत के अर्रहा गांव निवासी अमरेन्द्र यादव का पुत्र रोशन कुमार (21) है।

परिजनों के मुताबिक, शुक्रवार सुबह 10 बजे चन्दौर पूर्वी पंचायत के सखुआ गांव निवासी दोस्त अपनी बाइक से रोशन को लेने घर आया था। दोनों गांव से करीब 15 किलोमीटर दूर खजुरी गांव के समीप बाइक लगाकर ट्रैक पर बैठकर बातें करने लगे। ट्रेन को आते देखा तो दोनों पटरी के बगल में खड़े हो गए। ट्रेन के नजदीक आने पर दोस्त ने रोशन को चलती ट्रेन के आगे धकेल दिया।

घटना को अंजाम देकर दोस्त बाइक से भाग गया। यह सब करतूत वहां रेलवे किनारे पशु के लिए चारा काट रहीं कुछ महिलाएं देख रही थी। ट्रेन के गुजरने के बाद महिलाओं के हल्ला मचाने पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस कहना है कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला लग रहा है। परिजनों की शिकायत का इंतजार है।