लोक अदालत 12 मार्च को, इन मामलों का कर सकते हैं निपटारा

झारखंड
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली के निर्देश पर लोहरदगा व्यवहार न्यायालय (कचहरी) के प्रांगण में 12 मार्च, 2022 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। इसमें कई विवादों का निपटारा किया जा सकता है।

इस संबंध में किसी भी प्रकार की विस्तृत जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस पर सुबह 10.30 बजे से 4.30 बजे तक जिला विधिक सेवा प्राधिकार, लोहरदगा के कार्यालय में प्राधिकार की सचिव आरती माला से संपर्क कर सकते हैं। उनसे मोबाइल नंबर 9431318932) से अथवा कार्यालय के फोन नंबर 06526-222007 पर भी संपर्क कि‍या जा सकता है।

ऐसे मामलों का होगा निष्पादन

(1) सुलह योग्य आपराधिक वाद (2) N.I. Act. u/s 138 से संबंधित वाद (चेक अनादर के केस)

(3) मोटर-दुर्घटना क्षतिपूर्ति वाद (4) पारिवारिक/वैवाहिक वाद (5) श्रम विवाद

(6) भूमि अधिग्रहण संबंधित विवाद

(7) सिविल वाद, किराया आदि से संबंधित वाद

(8) बैंक रिकवरी से संबंधित वाद

(9) राजस्व वाद

(10) मनरेगा

(11) बिजली बिल और पानी बिल से संबंधित वाद

(12) बिक्री कर, वाणिज्य कर एवं आयकर से संबंधित वाद (13) सेवा से संबंधित वाद

(14) वन विभाग से संबंधित वाद

(15) उत्पाद से संबंधित वाद (16) सिविल अपील, क्रिमिनल अपील, विविध अपील आदि से संबंधित वाद 

(17) नीलाम वाद

(18) दाखिल खारिज मामले

(19) अन्य मामले जिन्हें लोक अदालत के माध्यम से सुलझाया जा सकता है।