बड़वानी में मिले डायनासोर के अंडों के जीवाश्म

देश मध्य प्रदेश
Spread the love

मध्यप्रदेश। मध्य प्रदेश के बड़वानी के सेंधवा वन मंडल में आने वाले वरला रेंज में डायनासोर के अंडे के जीवाश्म मिलने की पुष्टि की गई है। असल में, पौधारोपण के दौरान अतिक्रमण रोकने के लिए खाई खोदी गई थी, इस दौरान जमीन से निकला मटेरियल वहीं रखा हुआ था।

2 साल पहले वनरक्षक बद्रीलाल तरौले की पोस्टिंग इस क्षेत्र में हुई थी। उन्होंने दावा किया है कि ये डायनासोर के जीवाश्म हो सकते हैं। वनरक्षक बद्रीलाल के मुताबिक, उन्होंने पहले भी दूसरी जगहों पर डायनासोर के जीवाश्म देखे थे। जिसके बाद इसे जांच के लिए भेजा। और अब पुष्टि हो चुकी है कि यह डायनासोर के अंडे ही हैं।

पुरातत्व विभाग की टीम ने इस इलाके का दौरा किया था। बताया जा रहा है कि अंडों के ये जीवाश्म 50 से 60 लाख वर्ष पुराने हो सकते हैं। पुरातत्व विभाग के मुताबिक, यहां पर और भी अंडे होने की संभावना है।इस क्षेत्र को संरक्षित करने के निर्देश दिए गए हैं।