नई दिल्ली। इंदौर में अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट से संचालित होने वाली एकमात्र अंतर्राष्ट्रीय दुबई उड़ान कल बुधवार को रवाना होगी। कोरोनाकाल में संक्रमण के मामले बढ़ने पर फ्लाइट बुकिंग में कमी आई थी लेकिन मामलों में कमी आते ही अच्छी खासी बुकिंग हो गई है। इसी के तहत फिलहाल विमान में 20,000 रुपये में सीटें उपलब्ध हैं।
खबर के मुताबिक, बंगलुरु से इंदौर आकर दुबई जाने वाली इस उड़ान में सीटें मिलना काफी मुश्किल होता है। कोरोना की तीसरी लहर के पहले तक मशक्कत के बाद ही इसमें सीटें उपलब्ध हो पाती थी। इसका किराया बढ़कर 60000 रुपये तक पहुंच गया था, जबकि कोरोना काल से पहले इस फ्लाइट में टिकट 24000 रुपये तक में आने जाने का टिकट मिल जाता था।
कोरोना के मामले बढ़ने से इसमें यात्रियों की संख्या में भारी कमी आई थी। तब किराया घटकर 16 से 18000 तक रह गया था। एजेंटों के मुताबिक, विदेशों में क्वॉरेंटाइन के नियम से बचने के लिए लोग यात्राएं नहीं कर रहे थे। लेकिन अब मामलों में कमी आने के बाद लोग फिर से यात्रा करना शुरू कर रहे हैं। जिसके तहत कल बुधवार को दुबई के लिए फ्लाइट रवाना होगी।