चलती मालगाड़ी के छह डिब्बों में लगी आग, देखें वीडियो

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

धनबाद। चलती मालगाड़ी के छह डिब्‍बों में आग लग गई। घटना झारखंड में बुधवार को घटी। मालगाड़ी धनबाद के महुदा से कोयला लेकर हरियाणा जा रही थी। इस दौरान आग लगी। ट्रेन को पारसनाथ स्टेशन में रोककर आग पर काबू पाया जा सका। इस कार्य में रेलवे और अग्निशमन विभाग के कर्मचारी दोनों लगे। घटना के बाद से धनबाद-गया रेलखंड के अप लाइन में परिचालन कुछ देर के लिए ठप रहा।

जानकारी के मुताबिक कोयला लदी मालगाड़ी निमियाघाट स्टेशन से पार कर रही थी। इस दौरान एक रेल कर्मी ने कई डिब्बों से धुआं और आग निकलते देखा। उसने यह सूचना पारसनाथ स्टेशन को दी। फिर ट्रेन को पारसनाथ स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर रोक दिया गया। स्टेशन कर्मियों ने स्थिति का जायजा लिया। पता चला कि मालगाड़ी के 20, 21, 37, 39, 40 और 42 नंबर डिब्‍बे में आग लगी हुई है।

स्टेशन कर्मियों ने आग लगने की सूचना गिरिडीह के अग्निशमन विभाग को दी। तत्‍काल दमकल की गाड़ियां स्टेशन पहुंचीं। आग पर काबू करने का प्रयास शुरू कर दिया। अलग-अलग डिब्बों में लगी आग पर पानी की बौछार की गई। इस दौरान रेलवे ने अप लाइन में पावर सप्लाई काट दी गई है। इससे ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ।