मिसाल! 800 साल पुराने मंदिर के रिनोवेशनलिए साथ आए गांव के हिंदू-मुस्लिम, 2 करोड़…

देश
Spread the love

कर्नाटक। कर्नाटक का सर्वे गांव और एक स्थानीय मंदिर चर्चा का विषय बना हुआ है। इसका बड़ा कारण यहां के लोगों की इंसानियत और मंदिर के प्रति श्रद्धा है, जिसने धार्मिक जंजीरों को तोड़ते हुए मंदिर के जीर्णोद्धार के काम में सभी गांववालों को एकजुट कर रखा है।

यहां हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक साथ मिलकर 800 साल पुराने मंदिर को नया रूप देने का फैसला किया है। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, पुट्टूर के पास इस गांव में मंदिर के जीर्णोद्धार के कई प्रयास पहले भी किए जा चुके हैं, लेकिन सभी लोगों के साथ आने के बाद ही यह काम शुरू हो सका।

अखबार से बातचीत में समिति के कोषाध्यक्ष प्रसन्ना राय एस बताते हैं, ‘कई बार मुसलमानों ने हमसे जीर्णोद्धार के काम का अनुरोध किया। यहां करीब 30 फीसदी आबादी मुसलामान और 50 प्रतिशत हिंदू हैं। ज्यादातर लोग मध्यम वर्ग से हैं। साल 2019 में मंदिर जीर्णोद्धार समिति का गठन हुआ था, जिसके बाद से ही रिनोवेशन का काम जारी है।’