हाथी सचमुच होता है साथी, वीडियो देखकर यही करेंगे आप

दुनिया
Spread the love

टोरेंटो। हाथी को केंद्र‍ित कर कई फिल्‍में बनी हैं। इसमें एक राजेश खन्‍ना अभिनीत थी। इसका नाम ‘हाथी मेरा साथी’ था। इसमें अभिनेता के साथ हाथी के प्रेम को बेहतर ढंग से चित्रित किया गया था।

इस फिल्‍म की तरह ही Darrick Thomson और हाथी आपस में अनोखे प्‍यार के बंधन में बंधे हैं। कोरोना काल में थाई बॉर्डर्स सील थे। इसलिए Darrick Thomson हाथियों से 18 महीने तक नहीं मिल सके।

वापस आकर जैसे ही उन्होंने मित्र हाथियों को पुकारा और सभी दौड़े चले आये। थॉमसन सेव एलिफेंट फाउंडेशन के को-फाउंडर भी हैं।

इससे संबंधित वीडियो शेयर करते हुए आईपीएस दीपांशु काबरा ने लिखा है, ‘हाथियों की याददाश्त के कई किस्से सुने थे, पर ये मैत्रीपूर्ण मिलाप देखकर भी उतनी ही हैरानी हुई।‘