मुंबई। रूस-यूक्रेन संकट के कारण दुनियाभर के शेयर बाजार के साथ-साथ क्रिप्टोकरेंसी मार्केट का भी हाल बेहाल है. बिटक्वाइन और इथेरियम सहित प्रमुख वर्चुअल करेंसीज में भारी उतार-चढ़ाव दिख रहा है.
बाजार में मची उठा-पटक के चलते ग्लोबल क्रिप्टो करेंसी के बाजार का आकार यानी मार्केट कैप बीते 24 घंटों में 3.2% घटकर 1.82 लाख करोड़ डॉलर पर आ गया है. पिछले 24 घंटों मेंबिटक्वाइन (Bitcoin) का भाव 3.1% गिरकर $38,508 पर आ गया है. Ethereum 4.1% गिरकर $2,706.81 पर आ गया है.
वहीं सोलाना (Solana) 7% टूटकर 87.21 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. हालांकि घटी दरों पर खरीदारी के चलते रविवार सुबह इसमें मामूली तेजी देखी गई. इसी तरह पोल्काडॉट (Polkadot) का भाव 2% गिरकर 17.65 डॉलर पर, जबकि डॉजकॉइन (Dogecoin) 3.4% गिरकर $0.125384 पर पहुंच गया है. शिबा इनू ( Shiba Inu) 6.3% गिरकर $0.00002381 पर आ गया. टेदर और USD कॉइन में आज बढ़त देखने को मिल रही है.
बीते 24 घंटे में इसकी कीमत में 0.82 की बढ़त आई. इस बढ़त के बाद ये 79.75 रुपये पर आ गया है. USD कॉइन में भी 0.82% की बढ़त दर्ज की गई है।
क्रिप्टो में डोनेशन ले रहा यूक्रेन
दिलचस्प है कि यूक्रेन के अधिकारी सीधे क्रिप्टो में डोनेशन ले रहे हैं. क्राउडफंडिंग के जरिए यूक्रेन के नेताओं ने 50 लाख डॉलर जुटाए हैं. इनमें बिटक्वाइन और ईथर सहित दूसरे टोकन के जरिए फंड जुटाए हैं.
यूक्रेन सरकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल और देश के वाइस पीएम मीखेलो फेडोरोव (Mykhailo Fedorov) ने डोनेशन के लिए शनिवार को क्रिप्टो वॉलेट की डिटेल शेयर की थी. इस डिटेल पर 100 से भी ज्यादा लोगों ने 30 लाख डॉलर का डोनेशन दिया था.