मॉडलिंग से नाखुश छोटे भाई ने बहन को गोली से उड़ाया

अपराध दुनिया
Spread the love

पाकिस्तान। ऑनर किलिंग की यह घटना पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के ओकरा की है। एक युवा फैशन मॉडल की उसके छोटे भाई ने हत्या कर दी है। मारी गई मॉडल का नाम सिदरा खालिद (22) है जिसे उनके छोटे भाई हमजा खालिद ने गोली मार दी।

ओकरा के एसएचओ इंस्पेक्टर जावेद खान के मुताबिक, सिदरा खालिद में मॉडलिंग को लेकर जुनून था और वह फैसलाबाद में मॉडलिंग करती थी। रमजान पर वह अपने घर ओकरा आई थी। ईद के बाद वह काम पर जा रही थी तब परिवार वालों ने इस पर आपत्ति जताई लेकिन वह नहीं मानी। गुस्से में उसके 20 वर्षीय इकलौते भाई ने पिता की पिस्तौल से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।

सिदरा खालिद की मां की शिकायत पर इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को हत्या के लिए इस्तेमाल किए गए हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया है।