रांची। कोल इंडिया की सहायक कंपनी सीएमपीडीआई की सीएसआर परियोजना के तहत ढुकु महिलाओं का सशक्तिकरण किया गया। उन्हें सामाजिक-कानूनी मान्यता दिलाने एवं मुख्यधारा में लाने के लिए रांची स्थित एनजीओ ‘निमित्त’ के सहयोग से खूंटी में 12 फरवरी को सामुदायिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें 43 जोड़ों की शादी कराई गई।
सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने विवाहित जोड़ों के कौशल विकास पर जोर दिया, ताकि वे गरीबी से बाहर आ सकें। स्वतंत्र जीवन जी सकें।
सीएसआर के माध्यम से 100 ढुकु महिलाओं का सामुदायिक विवाह कराकर इन्हें समाज की मुख्यधारा में जोड़ने का प्रयास है, ताकि वे सरकार की सभी योजनाओं का लाभ उठा सकें। कौशल विकास द्वारा अपने जीवन स्तर को बेहतर बनाने में सक्षम हो सकें। इस परियोजना पर सीएमपीडीआई द्वारा 12.60 लाख की राशि वहन की गई है। आगे इन्हें कृषि एवं सिलाई आदि का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
इस अवसर पर कस्तुरी महिला सभा (सीएमपीडीआई) की अध्यक्ष श्रीमती रूपाली गुप्ता, संस्थान के महाप्रबंधक (एचआरडी/सीएसआर) मनोज सहाय, मुख्य प्रबंधक (कार्मिक/सीएसआर) श्रीमती सुमन रस्तोगी और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।