केरल। घटना केरल के कन्नूर जिले में सोमवार को तड़के की है जहां एक मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई। सीपीएम कार्यकर्ता हरिदासन पर सोमवार को सुबह करीब 1.30 बजे अज्ञात हमलावरों ने हमला किया जब वो काम से लौटकर घर आ रहे थे।
सीपीएम का आरोप है कि इस हत्या के पीछे आरएसएस कार्यकर्ताओं का हाथ है, लेकिन बीजेपी कह रही है कि हत्या की वजह स्थानीय रंजिश हो सकती है। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने इस वारदात की कड़ी निंदा की है और पुलिस को इस अपराध में शामिल सभी लोगों के ख़िलाफ मामला दर्ज़ करने का निर्देश दिया है.
विजयन ने लोगों से बहकावे में न आने की अपील करते हुए ये भी कहा है कि राज्य के शांतिपूर्ण माहल को बिगाड़ने के एजेंडे को हराया जाएगा। पुलिस ने इस मामले में अब तक 7 लोगों को हिरासत में लिया है।