कॉम्बैट जिमनास्टिक ट्रेनिंग स्कूल ने किया टूर्नामेंट का आयोजन

खेल
Spread the love

रांची। कॉम्बैट जिमनास्टिक ट्रेनिंग स्कूल ने रांची के मधुकम में एक दिवसीय टूर्नामेंट का आयोजन किया। इसमें कई खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इवेंट में खिलाडियों ने आर्टिस्टिक, पावरमूव आदि का प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए मेडल हासिल किये।

बालक वर्ग में विशाल कुमार को बेस्ट जिमास्‍ट चुना गया। बालिका वर्ग में खुशबू कुमारी बेस्ट जिमनास्‍ट चुनी गई। टूर्नामेंट के आयोजक सिंटू कुमार थे। मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड जिम्नास्ट संघ के कोषाध्यक्ष गोविंद झा थे।

विशिष्ट अतिथि के रूप में विजय कुमार लिंबू, अरुण कुमार, दीपक वर्मा, रमेश वर्मा, राकेश वर्मा, मो इबरार कुरेशी, जमील अंसारी, प्रदीप प्रमाणिक, डॉली कुमारी सिंह, दीपक कुमार, विकास गोप, हेमा कुमारी, नीलम कुमारी, हर्षिता कुमारी, रजनी कुमारी और सभी अभिभावक उपस्थित थे। यह जानकारी मो इबरार कुरैशी ने दी।