सीएमपीडीआई ने दिव्यांगजनों को दिए कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण

झारखंड
Spread the love

रांची। सीएमपीडीआई के खेल मैदान में दिव्यांगजन सहायक उपकरण वितरण समारोह का आयोजन 15 फरवरी को किया गया। मुख्य अतिथि सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरित कर इस समारोह की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि समाज को दिव्यांगजनों के प्रति संवेदनशील रहना चाहिए। उनकी दिव्यांगता उनके जीवन में अवरोध नहीं पहुंचाए, इसके लिए हमें सजग रहना होगा। आज बहुत सारे दिव्यांग नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। हमें उन पर गर्व होना चाहिए। बेहतर जीवन जीने में उनकी मदद करनी चाहिए।

सीएमपीडीआई के सीएसआर परियोजना के अंतर्गत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को), कानपुर द्वारा निर्मित कृत्रिम अंग, मोट्राइज्ड साईकिल, ट्राई साईकिल, फोल्डिंग व्हील चेयर, बैसाखी, दृष्टिबाधिक छड़ी, ब्रेल किट एवं श्रवण यंत्र का वितरण 134 पूर्व चिन्हित लाभुकों के बीच किया गया। सीएमपीडीआई के सीएसआर मद से दिव्यांगजनों के लिए 30 लाख की राशि प्रदान की गई है। इन लाभार्थियों का चयन विगत महीने रातु, नगड़ी एवं कांके प्रखंड परिसर में एल्मिको, कानपुर एवं रांची जिला प्रशासन के सहयोग से किया गया था।

इस अवसर पर कस्तुरी महिला सभा की अध्यक्षा श्रीमती रूपाली गुप्ता, संस्थान के निदेशक (तकनीकी/आरडीएंडटी) आरएन झा एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सीमा झा, निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी) एके राणा एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती संगीता राणा, निदेशक (तकनीकी/सीआरडी/ईएस) एसके गोमास्ता एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती नीरजा गोमास्ता, महाप्रबंधक (एचआरडी/सीएसआर) मनोज सहाय, मुख्य प्रबंधक (कार्मिक/सीएसआर) श्रीमती सुमन रस्तोगी और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।