हेलीकॉप्‍टर न उड़ने देने पर बोले सीएम चन्‍नी, पीएम के मूवमेंट की वजह से मैं राहुल गांधी की रैली में नहीं जा सका

अन्य राज्य देश
Spread the love

पंजाब। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह ने सोमवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के कारण उनके हेलीकॉप्टर को होशियारपुर जाने की अनुमति नहीं दी गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि में सुबह 11 बजे ऊना में था लेकिन अचान पीएम मोदी की रैली के कारण होशियारपुर के लिए हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने से मना कर दिया गया क्योंकि इस क्षेत्र को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया था। पंजाब सीएम ने कहा कि हेलीकॉप्टर के उड़ान ने भरने की वजह से मैं राहुल गांधी की रैली में शामिल नहीं हो सका।

सीएम चरणजीत चन्नी को चंडीगढ़ के राजेंद्र पार्क से होशियारपुर राहुल गांधी की रैली में शामिल होने जाना था लेकिन पीएम मोदी के वीवीआईपी मूवमेंट की वजह से उनके हेलीकॉप्टर के रूट को नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया था जिसके चलते उन्हें उड़ान भरने की इजाजत नहीं मिली।