चतरा : शिक्षक और विद्यार्थियों को कल से बनाना है बायोमैट्रिक अटेंडेंस

झारखंड शिक्षा
Spread the love

चतरा। शिक्षक और विद्यार्थियों को 23 फरवरी से बायोमैट्रिक से अटेंडेंस बनाना है। इसका प्रतिवेदन हर दिन प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को जिला कार्यालय में उपलब्‍ध कराना हे। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने 22 फरवरी को आदेश जारी कि‍या है।  

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इस संदर्भ में सभी उच्‍च विद्यालय, +2 विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि शिक्षा सचिव द्वारा वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग में दिये गये निर्देश के आलोक में उपरोक्‍त सभी विद्यालय के सभी शिक्षा और वर्ग 9 से 12 के अध्‍ययरत छात्रों का भी बायोमैट्रिक उपस्‍थि‍ति बनाने का निर्देश है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सचिव के निर्देश के आलोक में 23 फरवरी से सभी शिक्षकों को विद्यालय में बायोमैट्रिक उपस्थिति बनाने का आदेश दिया है। साथ ही, विद्यालय के 9 से 12 वर्ग के विद्यार्थियों को भी बायोमैट्रिक से उपस्थिति बनवाने का आदेश दिया है। उपस्थिति प्रतिवेदन सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को प्रतिदिन जिला कार्यालय में उपलब्‍ध कराने को कहा है।