कनाडा। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपनी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन रोकने के लिए देश में आपातकाल लगा दिया है। ट्रूडो ने सोमवार को विरोध प्रदर्शनों को खत्म करने के लिए में आपातकालीन शक्तियों का इस्तेमाल किया और अमेरिका से लगने वाली सीमाएं बंद करा दीं।
50 सालों में ये पहली बार है जब कनाडा में आपातकाल लगाया गया है। ये प्रदर्शन तब शुरू हुए जब सीमा पार करने वाले ड्राइवरों के लिए कोविड-19 का टीकाकरण या क्वारंटीन करने का आदेश दिया गया। इसके विरोध में कनाडा के ट्रक ड्राइवरों ने मार्च निकाला और महामारी प्रतिबंध से लेकर कार्बन टैक्स तक हर चीज पर ट्रूडो सरकार की नीतियों का विरोध करने लगे।
प्रदर्शनकारियों ने छह दिनों के लिए विंडसर,ओंटारियो और डेट्रॉयट के बीच व्यापार मार्ग,अंबेसडर ब्रिज को ब्लॉक कर दिया। प्रधानमंत्री ट्रूडो ने कहा है कि इस तरह नाकेबंदी करना हमारी अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा रहा है और सार्वजनिक सुरक्षा को भी खतरे में डाल रहा है।