रांची। अभी की ब्रेकिंग खबर यह है कि चारा घोटाला मामले से जुड़े डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में दोषी करार दिये जाने के बाद लालू प्रसाद को अदालत से सीधे होटवार जेल भेजा गया है।
लालू प्रसाद यादव ने स्वास्थ्य का हवाला देते हुये अदालत से रिम्स भेजने की गुजारिश की थी। बताया गया है कि जेल में कागजी कार्यवाही पूरी करने के बाद मेडिकल टेस्ट के लिए लालू को रिम्स लाया जायेगा। बचाव पक्ष की ओर से लालू को रिम्स में रखने के लिए कोर्ट में याचिका दी गयी थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। कागजी कार्यवाही पूरी होने के बाद लालू यादव को रांची रिम्स ले जाया जायेगा।
यहां बता दें कि पूर्व में सजा के दौरान स्वास्थ्य कारणों से लालू करीब दो साल रिम्स के पेइंग वार्ड में रह चुके हैं। यदि शाम पांच बजे तक कागजी कार्यवाही पूरी नहीं होती है, तो लालू को आज रात होटवार जेल में गुजारना पड़ सकता है।