
पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी)ने 67वीं पीटी की संभावित तिथि मंगलवार को जारी कर दी। यह परीक्षा अब 30 अप्रैल को होगी। इस बात की जानकारी आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेन्द्र कुमार ने दी।
बीपीएससी की पीटी परीक्षा के लिए अब तक छह लाख से भी ज्यादा आवेदन आए हैं। इतने अधिक आवेदन कभी नहीं आए हैं। पहली बार इस परीक्षा में युवाओं की इतनी बड़ी भागीदारी होगी। अभ्यर्थियों की बढ़ी संख्या और आयोग के कई पदाधिकारियों और कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से ही 23 जनवरी को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था।
बीपीएससी ने अभ्यर्थियों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट को समय-समय पर चेक करने की अपील भी की है। पहले यह परीक्षा 555 सीट के लिए थी, फिर बढ़ा कर 726 पदों के लिए की गई। पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मेंस एवं इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी, जिसमें कुल 150 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे।