नई दिल्ली। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का ट्विटर अकाउंट आज सुबह हैक हो गया। हालांकि थोड़ी देर बाद ही इसे रीस्टोर कर लिया गया। हैकर्स ने नड्डा के अकाउंट से लिखा , ‘सॉरी मेरा, अकाउंट हैक हो गया। रूस को दान करें क्योंकि उन्हें मदद की जरूरत है।’
हैकर्स ने प्रोफाइल का नाम बदलकर ICG OWNS INDIA भी कर दिया। अब ये ट्वीट डिलीट कर दिए गए हैं। नड्डा का ट्विटर अकाउंट से रूस की मदद के लिए क्रिप्टोकरंसी में दान की अपील की गई। एक अन्य ट्वीट में कहा गया रूस के लोगों के साथ खड़ा होना होगा।