ऑस्ट्रेलियाई अखबार का खुलासा- गलवान में चीन के 4 नहीं, मारे गए थे इतने सैनिक

देश
Spread the love

नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में जून 2020 में भारतीय और चीनी जवानों के बीच हुई झड़प को लेकर ऑस्ट्रेलियाई अखबार ‘द क्लैक्सन’ ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। ‘द क्लैक्सन’ की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस हिंसक झड़प में चीन के 38 सिपाहियों की मौत हुई थी जो यह चीन की तरफ से बताई गई संख्या से 9 गुना ज्यादा है।

ऑस्ट्रेलियाई अखबार ने मामले की जांच के लिए इंडिपेंडेंट सोशल मीडिया रिसर्चर्स की टीम तैयार की थी, जिसने डेढ़ साल तक रिसर्च किया। रिपोर्ट के मुताबिक, चीन ने इस झड़प के तथ्यों में हेर फेर करने के लिए दो अलग अलग घटनाओं को आपस में जोड़ दिया था।

चीन ने कभी भी गलवान में मारे गए सैनिकों की संख्या नहीं बताई है। पिछले साल उसने झड़प में मारे गए चार सैनिकों को मेडल देने की घोषणा की थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि 15-16 जून की रात में गलवान नदी में कई चीनी सैनिक डूब कर मर गए थे।