गैर कोयला कंपनी के अंजर आलम होंगे ईसीएल के नये डीएफ

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्‍ली। कोल इंडिया की सहायक कंपनी ईसीएल के नए निदेशक वित्त (डीएफ) गैर कोयला कंपनी के होंगे। इस पद के लिए हुए इंटरव्‍यू के बाद लोक उद्यम चयन बोर्ड ने इस पद के लिए मो अंजर आलम के नाम की अनुशंसा की है। वर्तमान में वह राष्‍ट्रीय इस्‍पात निगम लिमिटेड में महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं।

डीएफ के पद के लिए 21 फरवरी को दिल्‍ली में इंटरव्‍यू हुआ था। इसमें आलम सहित 7 अधिकारियों ने हिस्‍सा लिया था। इंटरव्‍यू में शामिल होने वालों में डब्‍ल्‍यूसीएल क जीएम महेंद्र कुमार बलूका, बीसीसीएल के सीएम विनोद कुमार और श्‍याम सुंदर, ईसीएल के सीएम सुदीप दासगुप्‍ता, नेशन अल्‍युमिनियम कंपनी के जीएम संजय गुप्‍ता, एनटीपीसी की सहायक कंपनी रत्‍नागिरी गैस के चीफ फाइनांस ऑफिसर अजय शर्मा थे।