वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 टीम का एलान, इस धुरंधर को नहीं मिली जगह

खेल देश
Spread the love

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम 16 फरवरी से वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलेगी। ऐसे में टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया गया है। उप-कप्तान केएल राहुल और स्पिन ऑलराउंर अक्षर पटेल इस टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। राहुल हाल ही में वनडे सीरीज में खेलते हुए चोटिल हुए थे और अब टी-20 सीरीज मिस करेंगे। उन्हें हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई है।

फिलहाल वह आराम करेंगे और दोबारा फिटनेस हासिल करके मैदान पर वापसी की कोशिश करेंगे। वहीं, अक्षर फिटनेस के कारण आगामी टी-20 सीरीज मिस करेंगे। अक्षर हाल ही में कोरोना संक्रमित हुए थे और अब वह रिहैब से गुजर रहे हैं। राहुल टी-20 सीरीज के लिए उप-कप्तान थे, उनके बाहर होने पर किसी को भी वाइस कैप्टन नियुक्त नहीं किया गया है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि ये जिम्मेदारी किसे सौंपी जाती है.

टी-20 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा

सीरीज का शेड्यूल

-पहला टी-20: 16 फरवरी

दूसरी टी-20: 18 फरवरी

तीसरा टी-20: 20 फरवरी।